विज्ञापन

शंभू व खनौरी बार्डर पर किसानों पर अत्याचार के खिलाफ वकीलों ने की हड़ताल

हरियाणा सरकार द्वारा शंभू व खनौरी बार्डर पर आंदोलनकारियों किसानों पर किए जा रहे अत्याचार

मानसा: हरियाणा सरकार द्वारा शंभू व खनौरी बार्डर पर आंदोलनकारियों किसानों पर किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ जिला बार एसोसिएशनों द्वारा पूरा दिन काम काज ठप करके हड़ताल की। किसानों के समर्थन में कोई भी वकील किसी भी अदालत में पेश नहीं हुआ। इस मौके बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह मान व सचिव बीरदविंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि पूरा वकील भाईचरा किसान आंदोलन की पीठ पर खड़ा है और किसानों की हर पक्ष से मदद के लिए तैयार है। आने वाले दिनों में वकील समूहिक रूप में शंभू व खनौरी बार्डर पर बसे लेकर आंदोलन मे अपनी एकजुकटा का प्रगटावा करेंगे। उन्होंने हरियाणा सरकार की निंदा की। इस मौके अन्य के अलावा गुरप्रीत सिंह सिद्धू, नवल कुमार, बिमलजीत सिंह, बलवंत सिंह भाटिया, नवदीप सिंह सिद्धू, गुरदास सिंह मान, राज कमल, नवदीप शर्मा, गगनदीप सिंह, जसप्रीत सिंह आदि हाजिर थे।

Latest News