Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कुष्ठ रोग की जांच व इलाज बिल्कुल मुफ्त : डॉ. हरप्रीत कौर

जंडियाला गुरु: राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्र म के तहत आज सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानांवाला में सिविल सर्जन अमृतसर डॉ. विजय कुमार जी के दिशा निर्देशानुसार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुमित सिंह जी के कुशल नेतृत्व में ब्लॉक मानांवाला की 25 टीमें विभिन्न गांवों में कुष्ठ रोग अभियान की शुरुआत जिला कुष्ठ रोग पदाधिकारी डॉ. हरप्रीत कौर एवं नोडल पदाधिकारी डॉ. रजनीश कुमार की देखरेख में की गई। इससे पहले जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. हरप्रीत कौर और उनकी टीम डॉ. गुरप्रीत कौर मनजिंदर कौर सुपरवाइजर, परमिंदर सिंह कुष्ठ रोग कार्यकर्ता, डॉ.निहारिका खुंगर, डॉ. सुखमनप्रीत कौर स्वयंसेवकों, आशा वर्करों और आशा सुपरवाइजरों की 25 टीमों को ब्लॉक मानांवाला के 10 गांवों में सर्वेक्षण करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें उन्हें कुष्ठ रोग के लक्षण और इसके उपचार के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. हरप्रीत कौर ने कहा कि त्वचा पर हल्के तांबे के रंग के सुन्न धब्बे कुष्ठ रोग का संकेत हैं। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग से प्रभावित अंग पर मरीज को सर्दी या किसी प्रकार की चोट का पता नहीं चलता है, जिसके कारण शरीर विकृत और अक्षम हो जाता है, उन्होंने कहा कि जब यह रोग आंखों में होता है, तो आंख बंद नहीं होती है. पूरी तरह से। और आंखें सफेद हो जाती हैं, रोगी की दृष्टि भी प्रभावित होती है उन्होंने कहा कि इस बीमारी का शत-प्रतिशत शिर्तया इलाज है, समय पर इसकी पहचान कर दवा शुरू करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी का इलाज मल्टी ड्रग ट्रीटमेंट है जो एमडीटी के माध्यम से किया जाता है, अगर 1 से 5 लक्षण हों या एक नस शामिल हो तो इलाज 6 महीने का होता है और अगर 5 से ज्यादा हों तो इलाज किया जाता है 12 महीने के लिए. महीने के लिए है इस अवसर पर जिला कुष्ठ रोग विंग के परिमंदर सिंह ने इस बीमारी में इस्तेमाल होने वाली दवा के बारे में जानकारी देते हुए उनके क्षेत्र में ऐसे लक्षणों वाला कोई भी मरीज पाए जाने पर तुरंत उसकी रिपोर्ट जिला स्तर पर भेजने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ब्लॉक एजुकेटर सौरव शर्मा ने राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्र म की जानकारी दी तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य की जानकारी दी. इस अवसर पर सभी आशा सुपरवाइजर राजविंदर कौर, बलविंदर कौर, राजविंदर कौर चाटीविंड, सिमरजीत कौर, करमजीत कौर उपस्थित थे।

Exit mobile version