Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Live-in Relationship के कारण ताना-बाना हो रहा कमजोर : महिला आयोग 

Live-in Relationship

Live-in Relationship

Live-in Relationship : पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने सहजीवन संबंध (लिव-इन रिलेशनशिप) के बढ़ते मामलों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह समाज के लिए चिंताजनक प्रवृत्ति है। पटियाला पुलिस लाइन में लोक अदालत को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि न केवल युवक-युवतियां बल्कि कुछ विवाहित व्यक्ति भी ऐसे रिश्तों में लिप्त हो रहे हैं, जिससे सामाजिक ताना-बाना कमजोर हो रहा है।
राज्य सरकार से करेंगी सिफारिश-
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, गिल ने इस पर अंकुश लगाने की आवशय़कता पर बल दिया और कहा कि वह इस मामले में कानून में संशोधन के लिए राज्य सरकार से सिफारिश करेंगी।
लोक अदालतें आयोजित-
लोक अदालत के दौरान गिल ने 35 मामलों की सुनवाई की और पुलिस अधिकारियों को कई शिकायतों की पुनः जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि कई महिलाएं मोहाली स्थित आयोग के कार्यालय में जाने में असमर्थ हैं, यही कारण है कि जिलों में इस तरह की लोक अदालतें आयोजित की जा रही हैं।
Exit mobile version