Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Lok Sabha Elections 2024 : पंजाब में CM Kejriwal और CM Mann का आज करेंगे रोड शो

चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। सभी पार्टियों के स्टार प्रचारकों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान आज अलग-अलग जिलों में चुनाव प्रचार को धार देंगे। दोनों नेता कोई जनसभा नहीं करेंगे, बल्कि सिर्फ रोड शो करेंगे। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल लोकसभा क्षेत्र श्री फतेहगढ़ साहिब के श्री मुक्तसर साहिब और मंडी गोबिंदगढ़ में रोड शो करेंगे, जबकि सीएम भगवंत मान श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र में चुनाव प्रचार को धार देंगे। सीएम भगवंत मान ने चुनाव में 13-0 का नारा दिया है।

यह रहेगा कार्यक्रम

सीएम भगवंत मान लोकसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब से पार्टी प्रत्याशी मलविंदर कंग के लिए आज तीन रोड शो करेंगे। दोपहर 3 बजे नंगल, 4 बजे बग्गा और शाम 5 बजे बलाचौर में रोड शो करेंगे। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल दोपहर 3 बजे श्री मुक्तसर साहिब के कोटकपूरा चौक पर रोड शो करेंगे, जबकि चार बजे मंडी गोबिंदगढ़ के मुख्य बाजार में रोड शो करेंगे। इसके अलावा नेता, मंत्री और संगठन सभी क्षेत्रों में लगे हुए हैं। अब प्रचार में एक दिन बचा है। ऐसे में पार्टी किसी भी तरह की ढील दिखाने के मूड में नहीं है।

इन क्षेत्रों में आप का मजबूत है आधार

सीएम भगवंत मान आज श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र में रोड शो करेंगे। यहां पार्टी का मजबूत आधार है। 9 विधानसभा सीटों में से 7 पर आप का कब्जा है। इन हलकों से दो विधायक मंत्री हैं और एक विधानसभा का डिप्टी स्पीकर है। जबकि श्री फतेहगढ़ साहिब लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभा सीटों पर आप के विधायकों का कब्जा है। वहीं, आप ने कांग्रेस छोड़कर यहां आए बस्सी पठाना के पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी को मैदान में उतारा है। जबकि श्री मुक्तसर साहिब बठिंडा सीट के अंतर्गत आता है। यहां सभी विधानसभा सीटों पर आप का कब्जा है।

Exit mobile version