Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Lok Sabha Elections 2024 : जालंधर से कांग्रेस उम्मीदवार Charanjit Singh Channi ने आज अपना घोषणा पत्र किया जारी, किए कई बड़े ऐलान

MP Charanjit Channi

MP Charanjit Channi

जालंधर : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी ने आज घोषणा पत्र जारी किया हैं, जिसमें चन्नी ने कई बड़े ऐलान किए हैं। चन्नी ने कहा कि कांग्रेस सरकार उद्योग को पुनर्जीवित करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जालंधर में शिक्षा के लिए यूनिवर्सिटी लाएगी और यहां कॉलेज खोले जाएंगे। वहीं बेरोजगारों के लिए 30 लाख नौकरियां मुहैया कराई जाएंगी। हर महिला को 8500 रुपए प्रति माह देने की घोषणा की गई। चन्नी ने कहा कि सरकार आने पर किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून लाएंगे, जबकि मनरेगा मजदूरों को प्रतिदिन 500 रुपए दिए जाएंगे। इससे पुरानी पेंशन योजना बहाल हो जाएंगी। आदमपुर एयरपोर्ट का नाम गुरु रविदास महाराज के नाम पर रखा जाएगा। इसके साथ ही जालंधर में मेडिकल टूरिज्म को भी बढ़ावा देना है। यहां बाहर से लोग इलाज के लिए आते हैं।

इस बीच चन्नी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके समेत लोगों को लगा कि कल कोई बड़ी घोषणा होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की रैली में ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बीजेपी की रैली बुरी तरह विफल रही। चन्नी ने कहा कि मुझे लगा कि रोडमैप के बारे में कुछ घोषणा की जा सकती थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कल न तो पंजाब के लिए कोई घोषणा की और न ही उद्योगों के लिए कोई बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि जालंधर के लिए एक बड़ा अस्पताल खुलेगा। चन्नी ने कहा कि जालंधर में एक हवाई अड्डा है, जिसका नाम गुरु रविदास जी महाराज के नाम पर रखा जाएगा। चन्नी ने कहा कि उनका वोट विधानसभा में पास हो चुका है, जो अभी बाकी है, लेकिन कल बीजेपी की रैली में उस एयरपोर्ट का कोई जिक्र नहीं हुआ। चन्नी ने कहा कि पीएम मोदी ने गुरु रविदास महाराज के बारे में एक भी शब्द नहीं कहा, जिससे जालंधर के लोग काफी नाराज नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version