Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Lok Sabha Elections 2024 : Sanjay Tandon होंगे Chandigarh से BJP उम्मीदवार, किरण खेर का कटा टिकट

चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने चंडीगढ़ से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने चंडीगढ़ के पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी की हैं। पार्टी ने चंडीगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।

गौरतलब है कि इस बार अरुण सूद, किरण खेर समेत अन्य नाम सामने आ रहे थे, लेकिन पिछले कुछ समय से पहले नाम की घोषणा हो चुकी हैं।

उत्तर प्रदेश से बीजेपी ने मैनपुरी, इलाहाबाद, फूलपुर और गाज़ीपुर समेत सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की। समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाने वाली मैनपुरी सीट पर बीजेपी ने जयवीर सिंह ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है। सपा पहले ही डिंपल यादव के ससुर मुलायम सिंह यादव की सीट पर डिंपल यादव के नाम की घोषणा कर चुकी है। पश्चिम बंगाल से बीजेपी ने आसनोल सीट पर एसएस अहलूवालिया को उम्मीदवार बनाया है।

Exit mobile version