लुधियाना: आई.पी.एल. मैच पर सट्टा लगा रहे एक आरोपी को पुलिस ने काबू किया है, जबकि बाकी दो की तालाश की जा रही है। सी.आई.ए.-3 की टीम ने लैपटॉप, टैब, पांच मोबाइल व पांच हजार रु पए कैश बरामद किया है। आरोपियों की पहचान सैफी गोयल, राहुल गोयल व राजेश बहल के रूप में हुई है। सी.आई.ए.-3 के जांच अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर में ही बैठकर फर्जी नाम व एड्रैस पर मोबाइल सिम लेकर आई.पी.एल. मैच पर दड़ा-सट्टा लगाने का काम कर करते हैं। आरोपी घर में ही बैठकर चेन्नई सुपरकिंग व रॉयल चैलेंज बैंगलौर के बीच चल रहे मैच में दड़ा-सट्टा लगाने का काम कर रहे हैं, जिसके आधार पर छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी दो आरोपियों की तालाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया है।