Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Jagraon में भाइयों ने बहन के घर में की लूट: 3 के खिलाफ मामला दर्ज, एक गिरफ्तार

Ludhiana loot Case

Ludhiana loot Case : जगराओं में दो भाइयों द्वारा मिलकर बहन के घर में चोरी करने का मामला सामने आया है। आरोपी भाइयों ने घर के ताले तोड़कर सोना चोरी कर लिया और सिधवां बेट के ज्वैलर्स को बेच दिया। पीड़ित महिला को जैसे ही इस बारे में पता चला तो उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने मामले की जांच कर चोरी का सोना खरीदने वाले ज्वैलर्स समेत 3 आरोपियों के खिलाफ थाना दाखा में केस दर्ज कर लिया है।

आरोपियों की पहचान मनदीप सिंह उर्फ ​​मनी निवासी कोट-मान, जसवंत सिंह उर्फ ​​बम्बा निवासी मंडियानी और काला गर्ग ज्वैलर्स मालिक निवासी सिधवां बेट के रूप में हुई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो आरोपी फरार हैं। आरोपी की पहचान मनदीप सिंह के रूप में हुई है।

थाना दाखा के एएसआई तरसेम सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला संदीप कौर निवासी मंडियानी ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि पति की मौत के बाद वह अपने दो बच्चों के साथ गांव मंडियानी में रहती है। पति की मौत के बाद वह बुटीक का काम करके अपना और अपने बच्चों का पालन पोषण करती है।

पीड़ित महिला ने बताया कि उसके दो भाई मंदीप सिंह और जसवंत सिंह हैं। उसके दोनों भाई अक्सर उसके घर आते थे। इस कारण उसके भाइयों को उसके घर के बारे में पूरी जानकारी थी। पीड़ित महिला ने बताया कि बच्चों के स्कूल जाने के बाद वह घर को ताला लगाकर बुटीक पर चली गई। बाद में उसके भाइयों ने घर के ताले खोलकर घर से 11 ग्राम का हार, 10 ग्राम की बाली की चेन और 8 ग्राम का लॉकेट, 10 ग्राम की दो अंगूठियां और 10 ग्राम की दो बालियां चोरी कर लीं। 16 नवंबर को उसे चोरी का पता चला।

आरोपी भाई मंदीप ने बताया कि उसने अपने दूसरे भाई के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। सोना चोरी करने के बाद उन्होंने इसे सिधवां बेट के गर्ग ज्वेलर्स को बेच दिया था। जब उसने इस संबंध में गर्ग ज्वेलर्स के मालिक से बात की तो दुकान मालिक बहाने बनाने लगा। पीड़ित महिला ने बताया कि उसे पूरा यकीन है कि उसके भाइयों ने सोना चोरी करके गर्ग ज्वेलर्स के मालिक को बेच दिया है। इसके बाद पुलिस ने ज्वेलर्स मालिक के साथ दोनों आरोपी भाइयों को भी मामले में शामिल कर लिया और तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

Exit mobile version