Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लुधियाना पुलिस ने 2 लग्जरी कार विक्रेताओं को किया गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों के साथ 5 गाड़ियां की बरामद

लुधियाना: लुधियाना पुलिस की सीआईए-2 की टीम ने लग्जरी कारों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल पांच कारें बरामद की हैं। बरामद की गई गाड़ियों में एक जिम्नी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, इनोवा और क्रेटा शामिल हैं। पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट और दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

इसके अलावा, एक आरोपी के कब्जे से असिस्टेंट इंस्पेक्टर रैंक का फर्जी पुलिस आईडी कार्ड भी बरामद किया गया है। आरोपियों की पहचान राजगुरु नगर के अर्शदीप सिंह उर्फ ​​अर्श और शहीद करनैल सिंह नगर के अमरजीत सिंह उर्फ ​​अमर के रूप में हुई है। अर्शदीप कारों की खरीद-फरोख्त का काम करता है, जबकि अमरजीत कार मैकेनिक है। पुलिस ने उनके साथी अमनप्रीत सिंह उर्फ ​​सन्नी को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान छावनी मोहल्ला के रहने वाले अमनप्रीत सिंह उर्फ ​​सन्नी के रूप में हुई है। उसे अभी गिरफ्तार किया जाना है।

डीसीपी इन्वेस्टिगेशन शुभम अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी दूसरे राज्यों से गाड़ियां खरीदकर बिना एनओसी लिए यहां लाते थे और फिर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर व फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर आगे शहरवासियों को बेच देते थे। सीआईए 2 टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने अर्शदीप के कब्जे से फर्जी पुलिस आईडी कार्ड बरामद किया है और गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पिछले करीब पांच-छह महीने से इस काम में लगे हुए हैं, जबकि फरार तीसरा आरोपी अमनप्रीत उर्फ ​​सन्नी लंबे समय से इस काम में लगा हुआ है और उस पर पहले भी दो एफआईआर दर्ज हैं।

Exit mobile version