Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लुधियाना पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, घातक हथियार भी बरामद

Ludhiana Police Arrested

Ludhiana Police Arrested: लुधियाना के बस्ती जोधेवाल थाना पुलिस ने इलाके में डकैती करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया है। जिनके के पास से 15 अलग-अलग ब्रांड के मोबाइल फोन और दो चाकू भी बरामद किए गए हैं।

वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए एसीपी दविंदर चौधरी ने बताया कि थाना प्रमुख जसवीर सिंह जी के नेतृत्व में बस्ती जोधेवाल और सलेम टाबरी इलाके में लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि इनके पास से 15 मोबाइल फोन और दो चाकू बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग लूटपाट के लिए मासूम लोगों को अपना निशाना बनाते थे और इनका एक दिन का रिमांड हासिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इन्हें माननीय न्यायालय में पेश करने के बाद पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपियों में से दो नाबालिग हैं।

Exit mobile version