Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Ludhiana News : पीआरटीसी बस ने स्कॉर्पियो कार को टक्कर मारी, चालकों में हुई नोकझोंक

लुधियाना। लुधियाना में पीआरटीसी बस ने नई स्कॉर्पियो को टक्कर मारी। घटना के बाद बस चालक और कार मालिक के बीच तीखी नोकझोंक हुई। बाद में गुस्साए बस चालक ने बस को बीच सड़क पर ही रोक दिया और कार सवारों को ही हादसे का जिम्मेदार ठहराया। दूसरी ओर, कार मालिक ने पीआरटीसी बस चालक को जिम्मेदार ठहराया और नुकसान की भरपाई करने को कहा, लेकिन बस चालक ने कहा कि उसकी कोई गलती नहीं है, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

पीछे से आ रही पीआरटीसी की बाकी बसों ने भी अपने साथी का साथ दिया और बसों को सड़क पर ही रोक दिया। जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। सड़क पर बसों के खड़े होने से जाम लग गया, जिसमें लोग घंटों फंसे रहे। इस बीच माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया और जाम में फंसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मामला बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया।

स्कार्पियो मालिक सिमरन सिंह ने आपबीती बताते हुए बताया कि वह अपनी नई स्कार्पियो गाड़ी में टिब्बा रोड पर गौशाला रोड की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह ताजपुर चौक पर पहुंचा तो पीछे से पीआरटीसी की बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। सिमरन सिंह ने बताया कि उसने गाड़ी मोड़ने के लिए सही इंडिकेटर दिया था, लेकिन बस चालक ने तेज रफ्तार से उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद गाड़ी का काफी नुकसान हुआ है। मुआवजा देने की बजाय उस पर आरोप लगा रहे हैं और उसे धमका रहे हैं कि वह सरकारी बस का सरकारी कर्मचारी है। पुलिस ने दोनों पक्षों को आश्वासन दिया कि सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version