Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लुधियाना: सुरजीत कालोनी में ट्रांसफार्मर की सप्लाई केबल जली, 3 दिन से बिजली गुल, पानी के लिए हाहाकार

लुधियाना: भामियां रोड सुरजीत कालोनी के लोग तीन दिन से बिजली की सप्लाई बंद होने से परेशान हैं। बिजली सप्लाई न होने के कारण इलाके में पानी के लिए भी हाहाकार होने लगा है। दरअसल सुरजीत कालोनी में ट्रांसफार्मर से खंभों के लिए बिजली सप्लाई देने वाली केबल में तीन दिन पहले आग लग गई थी। उसके बाद से पूरी कालोनी में बिजली बंद है। लोगों ने पावरकॉम को शिकायत दी तो पावरकॉम के कर्मचारी आए और ट्रांसफार्मर से लटकती हुई केबल को काट कर चले गए और उसके बाद नई केबल लेकर नहीं पहुंचे। गुस्साए कालोनी के लोगों ने वीरवार शाम को पावरकॉम के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।

कालोनी निवासी पवन कुमार, विशाल कुमार, नंद किशोर, अवतार सिंह व अन्य ने बताया कि तीन दिन पहले केबल जलने के साथ ही इलाके की बिजली बंद हो गई, जिससे दो फेस बंद हो गए और एक फेस की बिजली चालू रही। उस फेस पर भी वोल्टेज काफी कम था, जिसकी वजह से उनके घरों के बिजली उपकरण भी खराब हो गए। उन्होंने बताया कि तीन दिन से बिजली बंद होने के कारण पानी भी नहीं आ रहा है, जिससे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, जबकि कामकाज वाले लोग अपने दफ्तर नहीं जा पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को फोकल प्वाइंट दफ्तर में अफसरों से मिले और उन्होंने भरोसा दिलाया था कि शाम तक केबल बदल दी जाएगी लेकिन अभी तक उनकी केबल नहीं बदली गई।

Exit mobile version