Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बेटी को जन्म देने पर महिला को जिंदा जलाया… पति गिरफ्तार, ससुराल वालों की तलाश जारी

Ludhiana Woman Burnt Alive

Ludhiana Woman Burnt Alive : लुधियाना में दरिंदगी की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिसमें ससुराल वालों ने बेटी को जन्म देने पर बहू को जिंदा जला दिया। उसे गंभीर हालत में दयानंद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सुचना मिलने पर पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। सास और ससुर की तलाश जारी है।

घटना दो दिन पहले थाना सिंधवा बेट के गांव सवद्दी कला में हुई। पीड़िता सुखजीत कौर फिलहाल दयानंद मेडिकल कॉलेज (डीएमसी) में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। पुलिस ने पीड़िता की बड़ी बहन सुमनप्रीत कौर की शिकायत पर पति गुरप्रीत सिंह, सास मनजीत कौर और ससुर अमरजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सुमनप्रीत के मुताबिक उसकी बहन की शादी 9 साल पहले टेंपो चालक गुरप्रीत सिंह से हुई थी। शादी के एक साल बाद सुखजीत ने बेटी गुरनूर को जन्म दिया, जो अब 8 साल की है। दो दिन पहले सुमनप्रीत को मुल्लापुर के पंडोरी नर्सिंग होम से फोन आया कि उसकी बहन को जली हुई हालत में छोड़ दिया गया है।

चौकी भूदरी के इंचार्ज और जांच अधिकारी एएसआई दलजीत सिंह ने बताया कि पीड़िता खुद बयान देने की स्थिति में नहीं है। आरोपी पति गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version