Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लुधियाना की बेटी ने बढ़ाया देश का मान, इंग्लैंड के बैट सम्मेलन में भाग लेने वाली इकलौती छात्रा बनी

लुधियाना की 16 साल की बेटी ने पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया है। नाम्या जोशी देश की एकलौती ऐसी छात्र बन गई है जो अगले साल जनवरी में BAT द्वारा आयोजित एडटेक सम्मेलन में भाग लेंगी और दुनिया भर के 30 हजार से अधिक शिक्षकों को संबोधित भी करेंगी। इस सम्मेलन में केवल शिक्षक ही भाग लेते हैं और संबोधित करते हैं, आर नाम्या पहली ऐसी छात्रा होंगी जो इस सम्मेलन में संबोधित करेंगी और पूरी दुनिया को भारत की शिक्षा के बारे में बताएंगी। नाम्या ने साल 2021 में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भी जीता। उन्हें यह पुरस्कार प्रधानमंत्री ने दिया और पंजाब की बेटी बताया, लेकिन अब नाम्या पूरी दुनिया की बेटी बनने जा रही हैं।

नाम्या ने 5 साल की उम्र में Minecraft का उपयोग करके सीखने वाले गेम बनाए। अब तक वह कई सम्मान जीत चुकी हैं. 16 साल की नाम्या लुधियाना के सतपाल मित्तल स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा है। महज 16 साल की नाम्या जोशी ने भारत की टॉप टेक सेवी स्टूडेंट का खिताब जीता है। इतना ही नहीं, उन्होंने ग्लोबल स्टूडेंट अवॉर्ड्स के टॉप 50 में भी अपनी जगह बनाई है। 5 साल की उम्र से ही उन्हें सम्मान मिलना शुरू हो गया, जो अब तक जारी है।

Exit mobile version