Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मान सरकार ने खेतों में पहुंचाया नेहरी पानी, समय पर पानी मिलने से फसलें हुई अच्छी

चंडीगढ़ः इस बार पंजाब में किसान नरमे की फसल से बहुत ही खुश दिखाई दे रहे हैं। ऐसा इसलिए हो पाया है, क्योंकि मान सरकार ने किसानों का भरपूर साथ दिया हैं। नरमे की फसल के लिए मान सरकार ने किसानों को समय पर नहरी पानी मुहैया करवाया और साथ ही बिजली, अच्छी क्वालिटी की खाद और फर्टिलाइजर भी मुहैया करवाए।

पंजाब एक कृषि प्रधान देश हैं। पंजाब में पहले खेती जमीनी पानी से की जाती थी और इसी को देखते हुए मान सरकार ने किसानों के लिए नहरी पानी की व्यवस्था की है, जिससे किसान बहुत ही खुश हैं किसानों का मानना है कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है उन्हें खेती करने में कोई परेशानी नहीं आ रही हैं।

जिन किसानों ने इस बार नरमे की खेती की है वह बहुत ही खुश हैं। किसानों का कहना है की मान सरकार द्वारा उन्हें नहरी पानी समय पर मिला और बिजली भी पूर्ण रूप से मुहैया करवाई गयी साथ ही एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी और एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने भी उनकी समय-समय पर मदद की हैं।

इसके अलावा किसानों ने बताया कि इस बार उन्हें जो सप्रे मिल रही है। वह भी अच्छी क्वालिटी की है जिससे उन्हें फसलों पर ज्यादा स्प्रे का इस्तेमाल नहीं करना पड़ रहा है और गुलाबी सुंडी और कीड़ों से बचने के लिए एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने किसानों की मदद की हैं।

किसानों का मानना है कि इसबार उन्हें फसलों से काफी फायदा होगा यह सब इसलिए मुमकिन हो पाया, क्योंकि नरमे की फसल के समय उनकी जो भी जरूरतें थी उसे मान सरकार ने समय पर पूरा किया और खेतीबाड़ी अधिकारियों द्वारा भी किसानों की मदद की गई है जिससे कि किसानों को बहुत फायदा मिला है।

Exit mobile version