Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

माछीवाड़ा पुलिस ने 19 मोबाइल और 1 बाइक सहित 4 लुटेरों को किया गिरफ्तार

पंजाब डेस्क: माछीवाड़ा पुलिस ने आज मोबाइल छीनने वाले चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से पुलिस ने 19 मोबाइल फोन और 1 मोटरसाइकिल बरामद किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी समराला तरलोचन सिंह ने बताया कि खन्ना पुलिस जिले के एस.एस.पी. डॉ ज्योति यादव के नेतृत्व में कासो अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत थानाध्यक्ष हरविंदर सिंह व उनकी पूरी टीम ने पूरी मेहनत से काम करते हुए चोरों के इस गिरोह का पर्दाफाश किया है।

डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया-

हियातपुर निवासी हरजिंदर सिंह ने पुलिस को बयान दर्ज करवाया कि उसकी मोटरसाइकिल पर टंगे बैग से उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया है। बाद में पता चला कि फोन हियातपुर निवासी अर्जुन कुमार और अक्षय नाम के दो भाइयों ने चुराया है।

माछीवाड़ा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी और मोबाइल छीनने की कई वारदातों का खुलासा किया। इन दोनों युवकों के पास से चोरी के 14 मोबाइल फोन बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अर्जन और अक्षय भाई हैं और दोनों लुधियाना के फोकल प्वाइंट इलाके में मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे।

एक महिला से भी की लूट-

इसके अलावा माछीवाड़ा में किराये के मकान में रहने वाली रेखा देवी बस स्टैंड के पास बस का इंतजार कर रही थी, तभी दो मोटरसाइकिल सवारों ने उसके हाथ में पकड़ा मोबाइल फोन छीन लिया। पुलिस ने जांच की तो इस मामले में शताबगढ़ निवासी गुरप्रीत सिंह गोपी व अमरजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से रेखा देवी से छीने गए मोबाइल फोन के अलावा 5 अन्य चोरी व छीने गए मोबाइल फोन बरामद किए गए।

डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार झपटमारों की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच है, जिनसे कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है। डीएसपी तरलोचन सिंह ने माछीवाड़ा थाना प्रमुख इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह और पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत के कारण इस बड़े स्नैचिंग गिरोह पर काबू पाया गया है।

Exit mobile version