Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मोगा में महापंचायत, 50 हजार से अधिक किसानों के शामिल होने की संभावना

मोगा। पंजाब के मोगा में आज महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इस महापंचायत में शामिल होने के लिए किसानों के पहुंचने का सिलसिला गुरुवार सुबह से ही जारी है। बताया जा रहा है कि अलग-अलग किसान संगठनों के 40 से 50 हजार किसान इस महापंचायत में शामिल होंगे। ये महापंचायत सुबह 11 बजे शुरू हुई है, जो आज शाम 4 बजे तक चलेगी। महापंचायत में शामिल होने पहुंचे किसान नेता बलौर सिंह ने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें 50 हजार किसानों के शामिल होने की उम्मीद है।

बलौर सिंह ने कहा, ‘महापंचायत का उद्देश्य मोदी सरकार तक अपनी मांगों को पहुंचाना है। केंद्र सरकार ने पिछली बार वादा किया था कि वह जल्द ही किसानों की मांगों को पूरा करेगी। हालांकि, अभी तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया है। एमएसपी की गारंटी, किसानों की कजर्माफी और आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने का वादा किया गया था। साथ ही यह भी कहा गया था कि जो केस दर्ज हुए हैं, उन्हें वापस लिया जाएगा। इन्हीं मांगों के चलते महापंचायत को बुलाया गया है।‘

किसान नेता भूपेंद्र सिंह ने बताया, ‘संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज महापंचायत बुलाई गई है। इसी के मद्देनजर देशभर से किसान आज मोगा में जुटे हैं, जिसमें 45 से 50 हजार किसानों के शामिल होने की संभावना है। इस महापंचायत में राकेश टिकैत भी शामिल होंगे, जो किसानों के सामने अपनी बात रखेंगे।‘

उन्होंने कहा, ‘हमने सरकार के सामने पहले भी अपील की थी और फिर से उनके सामने मांग रखी है। हमारा सिर्फ सरकार से यही कहना है कि किसानों की जो भी मांगें हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। ‘किसानों की महापंचायत के मद्देनजर मोगा में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

Exit mobile version