Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बड़ा हादसा: तेज रफ़्तार ट्रक ने 2 प्रवासियों को कुचला, 1 की हुई मौत

Madhya Pradesh Accident

Madhya Pradesh Accident

सुल्तानपुर लोधी: कपूरथला रोड पर आज सुबह एक दुखद सड़क हादसे की खबर मिली है। इस दौरान एक बेकाबू ट्रक ने दो प्रवासी मजदूरों को कुचल दिया। इस दौरान एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरे का जालंधर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके बाद मृतक के परिजनों ने सुल्तानपुर लोधी-कपूरथला रोड पर जाम लगा दिया और धरना शुरू कर दिया।

इस बीच, कुछ गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने ट्रक में तोड़फोड़ की और उसे आग लगाने की भी कोशिश की, लेकिन सौभाग्य से पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण कर लिया और ट्रक को आग लगने से बचा लिया। मृतक और घायलों के परिवार वाले न्याय की मांग कर रहे हैं। मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि धनसागर पानी लाने जा रहा था। तेज रफ्तार ट्रक ने धनसागर और उसके दोस्त अस्तित्व को कुचल दिया, जिससे धनसागर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्तित्व गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसे उपचार के लिए कपूरथला के एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, धनसागर शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं तथा परिवार न्याय और कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहा है। उधर, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और ट्रक व शव को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों के बयान के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version