Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Shambhu Border में टला बड़ा हादसा…किसानों में मची अफरा-तफरी, मुश्किल से बचाई जान, फिर भी वहीं डटे

चंडीगढ़: हरियाणा-पंजाब सीमा के शंभू बॉर्डर पर गुरुवार को किसानों के टेंट में आग लग गई। बॉर्डर पर मौजूद किसानों ने खुद पानी की बाल्टियों से आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक, हादसे में चार टेंट और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पूरी तरह जल गए। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन स्थल पर आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है। इसी बीच सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। किसानों के मुताबिक ट्रॉली होशियारपुर के किसान जत्थेबंदियों की थी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

आग लगने की घटना के बाद सीमा से दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। उधर, किसान नेताओं ने शंभू बॉर्डर के हालातों को दिखाते हुए एक वीडियो भी बनाया। एक किसान ने बताया कि आग लगने की घटना के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। पंजाब के किसान केंद्र सरकार से सभी फसलों पर एमएसपी के लिए कानूनी प्रावधान की मांग को लेकर फरवरी से शंभू बॉर्डर पर हैं।

Exit mobile version