Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नगर कीर्तन के दौरान बड़ा हादसा: हाईटेंशन तारों की चपेट में आई पालकी, 2 की मौत, 7 घायल

मोगा: पंजाब के मोगा के कोट सदर खान गांव में नगर कीर्तन (धार्मिक जुलूस) के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी साहिब ले जा रही बस हाईटेंशन तारों को छू गई और करंट लग गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। मोगा पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने बताया कि गांव में गुरुद्वारा अकालगढ़ साहिब स्थित है और यहां आज प्रबंधन समिति की ओर से नगर कीर्तन का आयोजन किया गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त नगर कीर्तन कल यानी शुक्रवार को निकाला गया था। बस पर पवित्र पालकी सजाई गई थी। जैसे ही नगर कीर्तन गांव के बीच पहुंचा, पालकी साहिब के ऊपरी खंभे हाईटेंशन तारों के संपर्क में आ गए। इससे बस में करंट आ गया।

बस में करंट लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में सात लोग घायल हुए हैं। इनकी पहचान हरजिंदर कौर, कुलदीप कौर, सुरजीत सिंह, कुलदीप कौर, जोगिंदर कौर, मनजीत कौर और राज कौर के रूप में हुई है।

Exit mobile version