Fatehgarh Major Accident : फतेहगढ़ चूड़ियां से तीन किलोमीटर दूर रंधावा फ्यूल सेंटर के सामने सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार मोटरसाइकिल सवार ने प्रवासी को टक्कर मार दी और फरार हो गया, जिससे मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर पहुंचे पड़ोसियों व अन्य रिश्तेदारों ने बताया कि कियारा राम जो पत्थर लगाने का काम करता था। आज फतेहगढ़ चूड़ियां से किसी गांव में जा रहा था कि अचानक एक फॉर्च्यूनर कार ने उसे टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक की दो बेटियां और एक बेटा है।
घटनास्थल पर पहुंची पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। पत्नी बिंदु देवी का कहना है कि उनके पति कियारा राम जो पत्थर लगाने का काम करते हैं, बिहार से हैं और अब वार्ड नंबर 4, दशमेश नगर, फतेहगढ़ चूड़ियां में रहते हैं और उनके तीन बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पति आज जा रहे थे फतेहगढ़ चूड़ियां से बटाला की तरफ एक गांव में घर से ही काम देखने के लिए चले गए।
तभी अचानक एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने उन्हें टक्कर मार दी और वहां से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि उनके पति की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उनका बेटा भी उनके साथ था लेकिन वह अभी भी लापता है। दुर्घटनास्थल पर पहुंचे एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना हुई है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है।