Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Amritsar के दरबुर्जी गांव में हुआ बड़ा हादसा, Traffic Jam के कारण गई दो लोगों की जान

अमृतसर: अमृतसर के दबुर्जी गांव के पास एक बड़ा हादसा हो गया, जिसके चलते दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस मौके पर गांव के लोगों ने बताया कि एक्टिवा सवार दो लोगों को कैंटर गाड़ी ने कुचल दिया। हादसे के दौरान एक्टिवा पर सवार पिता और बेटी की मौत हो गई, जबकि गांव के लोगों का कहना है कि पुल के निर्माण के कारण सड़क बहुत खराब है, जिसके कारण यह हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की जान चली गई।

गांव के लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एंबुलेंस काफी देर बाद आई, जिससे पिता-पुत्री दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अगर एंबुलेंस समय पर आ जाती तो उनकी जान बच सकती थी। लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि प्रशासन की नाकामी ही हादसे का कारण बनी। अगर समय पर पुल बना होता तो आज हादसा नहीं होता। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और चालक को गिरफ्तार कर लिया। उनसे न्याय की मांग की जा रही है।

वहीं, पुलिस अधिकारी जसबीर सिंह ने कहा कि हमें सूचना मिली कि दबुर्जी स्टेशन पर एक दुर्घटना हुई है, जिसके बाद हमने अपनी पुलिस टीम को मौके पर भेजा और चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और जिस वाहन से दुर्घटना हुई थी, उसे भी जब्त कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।

Exit mobile version