Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जालंधर देहाती पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 90 लाख भारतीय करेंसी व इंनोवा कार सहित 3 युवक गिरफ्तार

जालंधर: जिला जालंधर देहाती पुलिस ने कुरेशिया में हाईटेक नाके के दौरान 90 लाख भारतीय मुद्रा और एक इनोवा कार सहित 3 युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जालंधर देहाती के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह द्वारा समाज के असामाजिक तत्वों/नशीले पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया है। जिस के तहत जांच एवं एस.आई. सरबजीत सिंह बहियान, पुलिस उपाधीक्षक अनुमंडल आदमपुर सरबजीत रॉय के नेतृत्व में हाईटेक नाका कुरेशिया थाना भोगपुर जिला जालंधर प्रभारी दिलबाग सिंह की टीम ने युवको को भारतीय मुद्रा सहित गिरफ्तार किया है।

जानकारी देते हुए उप पुलिस कप्तान अनुमंडल आदमपुर सरबजीत राय ने बताया कि प्रभारी एसआई दिलबाग सिंह प्रभारी हाईटेक नाका कुरेशिया थाना भागपुर द्वारा चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार नंबर PB-08-EJ-0060 टांडा की तरफ से जालंधर आ रही थी, जिसे साथी कर्मियों की मदद से उसमें सवार तीन युवकों तलाशी लेने पर 9 लाख रुपए के भारतीय नोट मिले। जिसके संबंध में वह कोई दस्तावेज या कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके। तलाशी लेने पर उसके पास से एक भारतीय पासपोर्ट व अन्य विदेशी कार्ड मिले। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विक्रमजीत सिंह पुत्र बीदर सिंह, करण भट्टी पुत्र जसपाल भट्टी दोनों निवासी गांव चक बामू, थाना दसूहा, जिला होशियारपुर, और आशीष पुत्र मनजिंदर निवासी नवा गांव, काला संघिया, जिला कपूरथला के रूप में हुई है।

 

Exit mobile version