अमृतसर : अमृतसर में दिन दिहाड़े लूट की दूसरी बड़ी घटना सामने आई है। यहां तरनतारन रोड पर लुटेरों ने हथियार के बल पर एक ज्वैलर्स की दुकान पर लूट की। हथियारबंद लूटेरे ज्वैलर्स से नकदी और चांदी लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार दो लूटेरों के पास देशी चाकू और एक के पास पिस्तौल था।
ज्वैलर हरि सिंह ने बताया कि तीन हथियारबंद लुटेरे उसकी दुकान में घुस आए और बंदूक की बल पर तीन हजार रुपये और चांदी लूटकर फरार हो गए। एक लुटेरा दुकान में देसी कट्टा फेंक कर भाग निकला। पुलिस ने सीसीटीवी जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है, कहा है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।