Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लुधियाना में बड़ा सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने 10 से 12 मोटरसाइकिलों को मारी टक्कर, दो घायल

लुधियाना : जिले में एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। जिसे एक महिला चला रही थी। बताया जा रहा है कि कार की स्पीड 140-150 के आसपास थी। जिससे कारण कार अनियंत्रित हो गयी और उसने 10 से 12 मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। मामले की जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि स्पीड करीब 140 से 150 के बीच थी और जब कार रुकी तो दोनों एयर बैग खुल गए। लोगों ने मौके पर पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार एक महिला चला रही थी और स्पीड करीब 140 से 150 के बीच थी।

गति बहुत अधिक होने के कारण कार नियंत्रित नहीं हो सकी और उसने 10 से 12 मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। आपको बता दे कि 10 से 12 मोटरसाइकिलें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि कार के दोनों एयर बैग खुल गए। वही कार ड्राइवर महिला से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उसने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है।

Exit mobile version