Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रेगो ब्रिज के निर्माण से पहले वैकल्पिक मार्ग तलाशना सुनिश्चित करें: DC घनशाम थोरी

अमृतसर: रेगो ब्रिज के निर्माण के लिए भारतीय रेलवे द्वारा दी गई हरी झंडी का स्वागत करते हुए डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने कहा कि इस पुराने पुल को नए निर्माण की जरूरत है, लेकिन इस सड़क को निर्माण के लिए बंद करने से पहले ट्रैफिक पुलिस और निगम के लोग इसके लिए वैकल्पिक मार्ग बताएं। आज रेगो ब्रिज के निर्माण के लिए बुलाई गई बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि हालांकि इस सड़क को भारी वाहनों के लिए पहले ही बंद कर दिया गया है, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में छोटे वाहन और स्कूटर, साइकिल इस सड़क का उपयोग करते हैं। इसलिए ट्रैफिक पुलिस और निगम के अधिकारियों को पुल तोड़ने से पहले यह निर्णय लेना चाहिए कि इस रूट की जगह कौन से रूट जनता के उपयोग के लिए दिए जाएं और लोगों को इन रूटों के बारे में जानकारी दी जाए।

उन्होंने रेलवे अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि शहर की यातायात जरूरतों को देखते हुए इस पुल को कम से कम समय में बनाने का प्रयास किया जाए ताकि लोगों को इसके निर्माण के लिए लंबे समय तक इंतजार न करना पड़े। उन्होंने कहा कि रेलवे को पुल निर्माण की मंजूरी इसी शर्त पर दी जाएगी कि उन्हें ठेकेदार से समय पर काम पूरा करने का आश्वासन मिलेगा और अगर ऐसा नहीं होता है तो ठेकेदार पर भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान किया जाना चाहिए। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि इस पुल को बंद कर जो भी रूट लोगों को दिया जाना है, उसकी जानकारी मीडिया व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को दी जाये। इस अवसर पर रेलवे, निगम, लोक निर्माण विभाग, यातायात पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Exit mobile version