Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मालेरकोटला पुलिस ने दो विभिन्न आप्रेशनों में 5 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

मालेरकोटला: मालेरकोटला पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो बैक-टू-बैक आप्रेशनों दौरान 05 नशा तस्करों को 54 किलो भुक्की, 30 ग्राम हेरोइन और दो ट्रकों समेत काबू किया है। पहली कार्यवाही में मालेरकोटला में दाखिल होने वाले राजस्थान के दो अलग-अलग ट्रकों में छिपाकर 24 किलो और 30 किलो भुक्की बरामद की गई है। गुप्त सूचना के आधार पर सी.आई.ए. स्टाफ मालेरकोटला की पुलिस टीमों ने वाहनों को रोका और अंदर गाड़ियों में चालाकी के साथ छिपाई गई भुक्की का पदार्फाश करके उसे जब्त किया है।


भुक्की की तस्करी करने के दोष तहत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें जसवंत सिंह उर्फ संत सिंह, गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी और संतोख सिंह निवासी अहमदगढ़ मालेरकोटला के नाम हैं। एक अलग कार्यवाही दौरान मालेरकोटला पुलिस टीम ने एक सख्त नाके दौरान मुखबरखास की सूचना पर एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन नौजवानों मुलखराज और हरजोत सिंह के पास से 30 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इनका एक साथी सिमरनप्रीत सिंह अभी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


सीनियर पुलिस अधिकारी (एसएसपी) हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि डी. एस. पी (डी) कुलदीप सिंह के नेतृत्व में सी. आई. ए टीम ने नशा तस्करी के दो रैकेटों का पदार्फाश किया है। उन्होंने कहा कि नौजवानों की जानों को खतरे में डालने वाले पूरे नैटवर्क का पदार्फाश करने के लिए ओर जांच जारी है। गिरफ्तार किये गए मुलजिमों के खिलाफ थाना सदर अहमदगढ़ में एन. डी. पी. एस एक्ट की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

दोषियों को स्थानीय अदालत में पेश करके उनका रिमांड लिया जायेगा जिससे मामले की ओर और उनके आगे-पीछे संबंधों की जांच की जा सके। एस. एस. पी. ने कहा कि मालेरकोटला पुलिस की तरफ से सरहदी जिलों को निशाना बनाकर नशा तस्करों और समग्गलरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए नशों के सभी गैर-कानूनी कारोबारों को लगाम लगाई जायेगी और नौजवानों के भविष्य को बचाकर इलाके को नशा मुक्त करना हमारा लक्ष्य है।

Exit mobile version