Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मालेरकोटला पुलिस ने जब्त किए नशीले पदार्थों को पारदर्शी ढंग से किया नष्ट : Dr. Simrat Kaur

मालेरकोटला: सीनियर कप्तान पुलिस मालेरकोटला डा. सिमरत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि कप्तान पुलिस (इनवैस्टीगेशन) वैभव सहगल और उप कप्तान पुलिस (इन.) सतीश कुमार की निगरानी में आज अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस मौके जिला मालेरकोटला के थानों में कुल 19 मुकद्मों के अंतर्गत जब्त किए नशीले पदार्थ 391 किलो 500 ग्राम भुक्की चूरा पोस्त, 606 ग्राम चिट्टा / हैरोइन और 500 नशीली गोलियां पारदर्शी ढंग के साथ नाभा पेपर मिल मालेरकोटला में नष्ट किया गया है।


सीनियर कप्तान पुलिस मालेरकोटला डा. सिमरत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि नशा विरोधी मुहिम के अंतर्गत जिला के मोहल्ला, गांव स्तर पर सर्च आपरेशन (कासो) चलाए जा रहे हैं, शक्की व्यक्तियों के घरों और अन्य शक्की स्थानों जहां नशीले पदार्थ छिपाए और छुपाए जा सकते हैं, जिसकी गहनता से तलाशी ली गई, नशीले पदार्थों की स्पलाई को कंट्रोल करने के लिए रणनीति को तेज करते हुए पुलिस जिले भर में ड्रग स्पलाई चेन को तोड के लिए फारवर्ड और बैकवर्ड लिंकों का पता लगाया जा रहा है।

असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की तरफ से अपनी जीरो टालरैंस की नीति अपनाई जा रही है, किसी भी गैर-कानूनी गतिविधियों को अंजाम देने वाले व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा, पब्लिक से अपील की गई कि यदि ऐसे असामाजिक और गैर-कानूनी गतिविधियों वाले व्यक्तियों के खिलाफ कोई सूचना मिलती है तो उस संबंधी जानकारी पुलिस के साथ सांझी की जाये और सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।


उन्होंने बताया कि वर्ष-2024 दौरान जिला पुलिस की तरफ से जिले के 87 मुकदमों के नशीले पदार्थ 671 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त, 1 किलो 548 ग्राम हैरोइन, 25 ग्राम नशीला पाउडर, 11 नशीली शीशियां, 338295 नशीली गोलियां, 10 किलो 175 ग्राम हरे पौधे नष्ट करवाए गए थे और 37 किलो 350 ग्राम अफीम जमा करवाई गई है।

Exit mobile version