Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मालेरकोटला पुलिस ने कुप्प कलां की दुकानों में चोरी की वारदातों का किया पर्दाफाश

मालेरकोटला: पिछले एक हफ्ते दौरान लगातार की गई सफलताओं में मालेरकोटला पुलिस ने कुप्प कलाँ बस स्टैंड नजदीक घटी घटना के 24 घंटों के अंदर-अंदर कुप्प कलाँ रिपेयर शाप चोरी के मामले का पता लगाकर सारा चोरी का समान बरामद कर लिया है। दोषी जिसकी पहचान प्रेमजीत सिंह के तौर पर हुई है, ने अमन आटो सर्विस की दुकान में तोडफोड़ करके 5 लाख रुपए के कुल कीमत के कम्प्रेशर मोटरों, वाशिंग मशीनें, टूल किटों और स्पेयर पार्टस समेत सामान चोरी करन के दोष में गिरफ़्तार किया गया है। इसके इलावा पुलिस टीम ने पिछले दो सप्ताह दौरान मालेरकोटला के अलग-अलग स्थानों से रिपोर्ट किये 10 ओर स्ट्रीट क्राइम को खत्म करने के लिए चौकसी और कुशलता का प्रदर्शन किया है।

आटो रिक्शा, बिजली की तारों, केबल, जनरेटर और मोटरसाईकिल चोरी करने से लेकर दुकान के कैश काऊंटरों को लूटने तक सभी दोषियों की गिरफ्तारी और चोरी हुए समान की बरामदगी के साथ जुर्मों को हल किया गया है, अब तक 11 मामलों में से 15 लाख रुपए से अधिक चोरी का सामान रिकवर किया गया है। मालेरकोटला के सीनियर पुलिस कप्तान हरकमल प्रीत सिंह खख ने पुलिस टीमों द्वारा की तेजी और सक्रिय जांच की प्रशंसा की, गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान प्रेमजीत सिंह, हरदीश सिंह, बिक्रमजीत सिंह, परविन्दर सिंह, मुहम्मद तौसीफ, इम्तयाज अली, मनदीप सिंह, जीवन लाल के इलावा अहमदगढ़, सिटी-1 मलेरकोटला और सिटी-2 मालेरकोटला पुलिस स्टेशन में दर्ज मामलों में गिरफ्तार किये गए चार ओर दोषियों के तौर पर हुई है।

मुलजिमों से पूछताछ दौरान मालेरकोटला क्षेत्र में चल रहे स्थानीय चोरी के रैकेट के ढंग के बारे में अहम सुराग मिले हैं, जिसमें चोरी हुए समान को निपटाने के लिए चैनलों और अहम जानकारी भी शामिल है। गिरफ्तार किये गए सभी व्यक्तियों के खिलाफ मालवा क्षेत्र के थानों में तोड़-फोड़ और चोरी के अपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं। मुलजिमों और भारतीय दंडावली की धाराओं के अंतर्गत चोरी और चोरी के समान को रखने के संबंध में संबंधित दोष लगाए गए हैं। चोरी की वारदातों में हाल ही में हुई सफलताओं की प्रशंसा करते एसएसपी ने कहा कि मालेरकोटला पुलिस ने शहर की सीमा में नागरिकों, व्यापारियों और दुकानदारों की सुरक्षा के लिए अपनी वचनबद्धता को ओर मजबूत किया है।

Exit mobile version