चंडीगढ़: पंचकूला के तरफ चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर सिख व्यक्ति की डेड बॉडी मिली है। जानकारी के अनुसार मृतक की डेड बॉडी के पास चार पुड़िया जहर की मिली, जिसमें से व्यक्ति ने एक पूड़ी से जहर खा लिया था। पुलिस ने बताया कि एक पूड़ी में से उसी व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर जीआरपी थाना की एसएचओ मनीषा और जांच अधिकारी राजवीर सिंह सब इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचे।
जांच अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि 72 घंटे के लिए बॉडी को सेक्टर 6 के मोर्चरी में रखवा दिया गया है, जब तक इस व्यक्ति के परिवार वाले नहीं आते। क्योंकि अभी तक उस व्यक्ति के परिवार वालों का पता नहीं चल पाया कि वह व्यक्ति कहां से है और उसके परिवार वाले कहां रहते हैं। हैरत की बात यह है कि वह डेडबॉडी करीब 6 घंटे तक रेलवे स्टेशन पर ही पड़ी रही रही।