Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मानसा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए किया जागरूक

मानसा: ट्रैफिक पुलिस ने आज ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले लोगों को गुलाब के फूल दिए, जबकि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को चालान नहीं काटा गया बल्कि उन्हें हेलमेट और ट्रैफिक जैकेट देकर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया। मानसा के तीनों कोनों पर ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ विभाग द्वारा 1 जनवरी से 31 जनवरी तक यातायात माह मनाया जा रहा है।

यातायात माह के दौरान एसडीएम काला राम कांसल और ट्रैफिक अधिकारियों ने लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया। इस दौरान एसडीएम मानसा ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया जा रहा है, जबकि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान नहीं काटे जा रहे बल्कि उन्हें हेलमेट व ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

ताकि वे समय-समय पर यातायात नियमों का पालन करते रहें, इस दौरान यातायात अधिकारियों ने बताया कि वाहन चलाते समय कभी भी लाल बत्ती का उल्लंघन न करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें तथा मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। ऐसा न करें जिससे हम दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि रात में चलने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाने चाहिए ताकि रात में दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा कि अगर हम यातायात नियमों का पालन करेंगे तो हम भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरे भी सुरक्षित रहेंगे हम सुरक्षित रहेंगे। हम लोगों की जिंदगी भी सुरक्षित रख सकते हैं।

Exit mobile version