विज्ञापन

मीत हेयर ने संसद में उठाया किसानों का मुद्दा, मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

चंडीगढ़/जालंध: सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने संसद में जोर-शोर से किसानों का मुद्दा उठाया और मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी राष्ट्रीय राजधानी में आने से रोका जा रहा है और किसान नेता जगजीत सिंह

चंडीगढ़/जालंध: सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने संसद में जोर-शोर से किसानों का मुद्दा उठाया और मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी राष्ट्रीय राजधानी में आने से रोका जा रहा है और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भूख-हड़ताल पर बैठे हैं। लेकिन, सरकार को कोई चिंता नहीं। मीत हेयर ने कहा कि जब किसानों को काले कानून वापस करवाने के लिए धरने देने पड़े, तब 700 किसान मारे गए।

उस दौरान सरकार ने लिखित में वादा किया था कि एमएसपी की गारंटी दी जाएगी, लेकिन अब तक यह वादा पूरा नहीं हुआ। हमारे बुजुर्ग किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर अपने निजी हित के लिए नहीं, बल्कि देश के किसानों के लिए बैठे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जहां कुछ 100 उद्योगपतियों के 10 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिए, वहीं आधी आबादी वाले किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा।

Latest News