Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पंजाब इकाई के प्रभारी आज करेंगे कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक

Meeting with Congress Leaders : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रभारी महासचिव भूपेश बघेल शनिवार यानी की आज चंडीगढ़ में पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। कांग्रेस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि बघेल पंजाब के पार्टी सांसदों, विधायकों और अन्य नेताओं से मुलाकात कर कई मुद्दों पर उनके विचार जानेंगे क्योंकि कांग्रेस का लक्षय़ 2027 के विधानसभा चुनावों में राज्य में वापसी करना है।
बता दें की बघेल शुक्रवार को अमृतसर पहुंचे और उन्होंने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। उनके साथ पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमंरिंदर सिंह राजा वड़िंग और अमृतसर के कुछ पार्टी नेता भी थे। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने श्री दुर्गियाना मंदिर और राम तीर्थ स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर में भी पूजा-अर्चना की।
बघेल ने आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि यह वही केजरीवाल हैं जो पहले लोकपाल की बात करते थे लेकिन बाद में इस मुद्दे पर चुप हो गए।
बघेल ने कहा, ‘‘ केजरीवाल ने एक बार दावा किया था कि वह बदलाव लाने के लिए राजनीति में आये हैं, लेकिन अब परिदृशय़ पूरी तरह बदल गया है क्योंकि दिल्ली चुनाव हारने के बाद वह पंजाब से राज्यसभा में जाने की योजना बना रहे हैं। केजरीवाल अपने लिए राजनीति करते हैं, लोगों के हितों के लिए नहीं।’’ इससे पहले, वरिष्ठ नेता का अमृतसर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
Exit mobile version