Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

10 हजार से अधिक सरपंचों का मेगा शपथ समारोह आज, अरविंद केजरीवाल होंगे मुख्य अतिथि

Mega Oath Ceremony : लुधियाना में मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पंजाब के 19 जिलों के नवनिर्वाचित 10,031 सरपंचों के शपथ ग्रहण समारोह में शुक्रवार को हजारों लोग हिस्सा लेंगे। इस समारोह में भारी भीड़ उमड़ेगी। आप सरकार का दावा है कि यह जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करेगा, क्योंकि पंचायतों को ‘लोकतंत्र के स्तंभ’ के रूप में जाना जाता है।

लुधियाना के धनानसू में साइकिल वैली में आयोजित होने वाले समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान नवनिर्वाचित सरपंचों को पद की शपथ दिलाएंगे।

यह राज्य सरकार द्वारा आयोजित अपनी तरह का पहला समारोह है, जिसमें दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल मुख्य अतिथि होंगे। हाल ही में संपन्न चुनावों में 23 जिलों में ग्राम पंचायतों के 13,147 सरपंच चुने गए हैं, जिनमें से 19 जिलों के नव-निर्वाचित 10,031 सरपंचों को शपथ दिलाई जाएगी।

शेष चार जिलों – मुक्तसर साहिब, होशियारपुर, बरनाला और गुरदासपुर – के अन्य निर्वाचित सरपंचों और 23 जिलों के 81,808 नव-निर्वाचित पंचों का शपथ ग्रहण समारोह चार विधानसभा क्षेत्रों – गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल, बरनाला और डेरा बाबा नानक के उपचुनावों के बाद होगा। सरकार ने हाल ही में संपन्न पंचायत चुनावों के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने का एक नया मानदंड स्थापित किया है, जो उम्मीदवारों द्वारा पार्टी के प्रतीकों के बिना लड़े गए थे।

सरकार ने कहा कि उसने बड़े जनहित में उम्मीदवारों को पार्टी के प्रतीकों पर चुनाव लड़ने से रोकने का यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया। राज्य सरकार के इस ऐतिहासिक कदम का उद्देश्य गांवों में गुटबाजी को दूर करना है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।

Exit mobile version