Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पत्नी की मौत के बाद मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

पत्नी की मौत के बाद मानसिक रूप से परेशान चल रहे व्यक्ति ने आज रेलगाडी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। व्यक्ति की पहचान गांव बोदीवाला पीथा निवासी एक 60 वर्षीय के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने समाज सेवी संस्था की मदद से क्षतविक्षत शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार बोदीवाला पीथा निवासी खजान सिंह भादू पुत्र बलराम सिंह के रिश्तेदार ने बताया कि खजान सिंह की पत्नी की करीब 5 साल पहले लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थी और उसकी मौत के बाद से ही खजान सिंह भी मानसिक तौर पर परेशान रहता था जिसकी दवा भी चल रही थी।

आज दोपहर उन्होनें गांव खुईखेड़ा के निकट गंगकैनाल नहर के पास से गुजरती रेलवे लाईनों पर रेलगाडी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। रेलवे विभाग के फाटकमैन ने लाईनो पर शव पड़ा देख इसकी सूचना स्टेशन मास्टर व जीआरपी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर जीआरपी के एएसआई अजीत सिंह व नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्य बिटटू नरूला मौके पर पहुंचें और शव को लाईनो से उठाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। यह उक्त व्यक्ति की इतनी दर्दनाक मौत थी कि उसका सिर व धड़ अलग अलग हो गए और टांगें अलग कट गई। जिसे समाज सेवी संस्था सदस्यों ने बड़ी मुश्किल से एकत्र कर मोर्चरी में रखवाया। इधर पुलिस ने मृतक के बेटे के बयानों पर 174 की कार्रवाई की है।

Exit mobile version