विज्ञापन

मंत्री Aman Arora ने अमृतसर में फहरांया तिरंगा, गणतंत्र दिवस की परेड में हुए शामिल

अमृतसर: देश के 75वें गणतंत्र दिवस पर अमृतसर में मंत्री अमन अरोड़ा ने तिरंगा फहरांया। गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने से पहले अमन अरोड़ा ने श्री दरबार साहिब और दुर्गियाना मंदिर में माथा टेका।

साथ ही उन्होंनें इस मौके पर 126 कर्मियों को सम्मानित किया। इससे दो दिन पहले उपायुक्त श्री घनशाम थोरी के नेतृत्व में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई थी।

गणतंत्र दिवस समारोह में शहर के 35 स्कूलों के बच्चों ने आठ आइटम प्रस्तुत किये। पंजाब पुलिस के जवानों, महिला प्लाटून, पंजाब होम गार्ड, पंजाब पुलिस बैंड और स्कूली छात्रों द्वारा ग्रैंड पर्च पास्ट निकाला गया।

Latest News