साथ ही उन्होंनें इस मौके पर 126 कर्मियों को सम्मानित किया। इससे दो दिन पहले उपायुक्त श्री घनशाम थोरी के नेतृत्व में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई थी।
गणतंत्र दिवस समारोह में शहर के 35 स्कूलों के बच्चों ने आठ आइटम प्रस्तुत किये। पंजाब पुलिस के जवानों, महिला प्लाटून, पंजाब होम गार्ड, पंजाब पुलिस बैंड और स्कूली छात्रों द्वारा ग्रैंड पर्च पास्ट निकाला गया।