Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कड़ाके की ठंड में बिना गर्म कपड़ों के रहने को मजबूर झुग्गी वासियों को नववर्ष पर मंत्री Baljit Kaur ने बांटे कंबल

चंडीगढ़ : सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने नए साल का जश्न मलोट के स्लम एरिया में जाकर कंबल बांटकर मनाया। बलजीत कौर ने सर्दी के मौसम में गरीबों की पीड़ा को महसूस किया और कहा कि सर्दी के मौसम में तो हम अपने घरों में आराम से रहते हैं, लेकिन झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोग इस भीषण ठंड में बिना गर्म कपड़ों के रहना बहुत मुश्किल होता है। उन्होंने मलोट में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को गर्म कंबल बांटे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लगातार राज्य के लोगों की सेवा के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में आज मलोट में झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को कड़ाके की सर्दी से बचाने के लिए कंबल वितरित किए गए।

Exit mobile version