Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अनुसूचित जाति की विभिन्न योजनाओं को लेकर मंत्री Baljit Kaur ने की समीक्षा बैठक

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार अनुसूचित जाति की आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जानकारी देते हुए पंजाब की सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए अनुसूचित जाति के बच्चों को विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे अपना रोजगार कमाने में सक्षम बन सकें।

डॉ. बलजीत कौर ने आज यहां पंजाब भवन में बठिंडा, फरीदकोट, कपूरथला, लुधियाना, मोगा, संगरूर और श्री मुक्तसर साहिब आदि जिलों के अतिरिक्त उपायुक्तों (विकास) और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का लक्ष्य अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के युवाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के अनुसूचित जाति और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

डॉ. बलजीत कौर ने जिला अधिकारियों और गैर सरकारी संगठनों के साथ अनुसूचित जाति अभिदाय योजना के कार्यान्वयन पर विस्तार से चर्चा की और विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इस योजना को लेकर आ रही समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित समाधान करने का आदेश दिया। उन्होंने जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से अनुसूचित जाति के बच्चों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया पूरी करें ताकि संबंधित बच्चे आजीविका कमा सकें।

Exit mobile version