Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह और सांसद सुशील कुमार रिंकू ने भी महान स्वतंत्रता सेनानी को 95वें शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि की भेंट

जालंधर: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. बलबीर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में पूरा काया कल्प करने के लिए वचनबद्ध है और लाला लाजपत राय के सेहतमंद राज्य के सपने को साकार करने के लिए काम कर रही है।

महान स्वतंत्रता सेनानी को उनके 95वें शहीदी दिवस पर स्थानीय गुलाब देवी अस्पताल में श्रद्धांजलि भेंट करते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार ने मुफ्त इलाज प्रदान करने के लिए राज्य में 645 आम आदमी क्लीनिक (एएसी) खोले है ताकि लोगों को उनके घरों के नजदीक इलाज की सुविधा दी जा सके।

“लाला लाजपत राय की माता की टीबी से मृत्यु हो गई थी जिसके बाद उन्होंने उस समय घातक बीमारियों से कीमती जिंदगियों को बचाने के लिए एक अस्पताल चलाने के लिए अपनी माता की याद में एक ट्रस्ट की स्थापना की”।

स्वतंत्रता सेनानियों के कदमों पर चलते हुए, लोगों के लिए अत्याधुनिक मैडीकल सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए ‘सेहतमंद पंजाब’ प्रोग्राम शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में आईसीयू, ट्रामा सैंटर, इनटैंसिव केयर यूनिट और अन्य सुविधाएं से लैस किया जाएगा। सिंह ने लोगों से योग को जीवन का नियमित हिस्सा बनाने की भी अपील की क्योंकि इससे शरीर की ताकत और मन की शांति बढ़ती है। उन्होंने गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और तनाव संबंधी समस्याओं को कम करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ राज्य के लिए स्वस्थ समाज महत्वपूर्ण है जो एक खुशहाल समाज की नींव है। उन्होंने युवाओं से स्वच्छ और हरित पर्यावरण के दूत बनने और गुरुपर्व पर पटाखे न चलाने का प्रण लेने को भी कहा।

मंत्री ने केंद्र सरकार से धान की पराली के प्रबंधन के लिए किसानों को नकद प्रोत्साहन देने की अपील की, जिससे पराली जलाने की समस्या खत्म हो जाएगी।

उन्होंने अस्पताल में आयुर्वेदिक और पंचकर्म सैंटर की भी शुरूआत की और ट्रस्ट की प्रशंसा की। स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह और सांसद सुशील कुमार रिंकू ने भी 95वें शहीदी दिवस पर महान स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि भेंट की।

Exit mobile version