विज्ञापन

मंत्री Harbhajan Singh ETO ने जंडियाला वैरोवाल रोड की स्पेशल रिपेयर का किया उदघाटन

अमृतसर : मान सरकार का पंजाब की सड़कों को मजबूत करने का मिशन लगातार जारी है। लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आज अमृतसर जिले में हल्का बाबा बकाला की जंडियाला वैरोवाल रोड की स्पेशल रिपेयर का उदघाटन किया। 283.33 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 5.22 km लंबी सड़क 4 महीनों में.

अमृतसर : मान सरकार का पंजाब की सड़कों को मजबूत करने का मिशन लगातार जारी है। लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आज अमृतसर जिले में हल्का बाबा बकाला की जंडियाला वैरोवाल रोड की स्पेशल रिपेयर का उदघाटन किया। 283.33 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 5.22 km लंबी सड़क 4 महीनों में तैयार होगी। इलाके के लोग सड़क की खस्ता हालत से काफी सालों से परेशान थे। आखरी बार साल 2012 में इस सड़क की मरम्मत हुई थी।

Latest News