Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने तख्त श्री केसगढ़ साहिब में शुरू किया सफाई अभियान

श्री आनंदपुर साहिब: श्री आनंदपुर साहिब और श्री कीरतपुर साहिब में होला मोहल्ला का त्योहार बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्न को सरसा नंगल से नंगल तक पूरी तरह से साफ किया जाएगा, इसके लिए आज तख्त श्री केसगढ़ साहिब में माथा टेककर और गुरु साहिब का आशीर्वाद लेकर व्यापक सफाई अभियान की शुरु आत की गई है, जिसमें बाबा भूरीवालों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस मुहिम के तहत पूरे क्षेत्न की सफाई और गुरु नगरी की आंतरिक सडकों और श्री आनंदपुर साहिब की ओर जाने वाली सडकों के गेट, ग्रिल, पेंट करने सहित एक एक व्यापक कार्यक्र म तैयार किया गया है।

यह जानकारी हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट मंत्नी स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण और भाषा विभाग पंजाब ने आज तख्त श्री केसगढ़ साहिब में माथा टेकने के बाद गुरु द्वारा साहिब के पास हेड ग्रंथी ज्ञानी जुगिंदर सिंह जी द्वारा अरदास के बाद सफाई अभियान शुरू करने के मौके प्रदान की। उन्होंने कहा कि प्रशासन और विभिन्न विभाग लगातार अपनी सौंपी गई जिम्मेदारियां निभा रहे हैं, इसके बावजूद आज से व्यापक सफाई अभियान शुरू किया गया है, जिसमें बाबा भूरी वालों के आदरणीय बाबा सुखिवंदर सिंह (बाबा सुक्खा) अपने सेवादारों सहित शामिल हुए हैं।

इस मुहिम में पार्षद, पंच, सरपंच, युवा क्लब, समाज सेवी संगठन, धार्मिक संगठन, महिला मंडल और विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि विशेष सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह साझा प्रयास हमारे भाईचारक सांझ का प्रतीक है, जिसमें क्षेत्न के शहरों व गांवों में आधुनिक मशीनरी से सडकों की सफाई, पेड़ों की कटाई, छंटाई, धुलाई, शहर के गेट पर स्वागत द्वार, ग्रिल व बरमों को रंग रोगन करना, सभी विद्युत खंभों पर पेंटिंग, पोस्टर, बैनर हटाने का काम शुरू हो गया है।

Exit mobile version