Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मंत्री कटारूचक ने गेहूं खरीद कार्यों का लिया जायजा, मंडी कर्मियों व ट्रांसपोर्टरों को भुगतान जारी करने के दिए निर्देश

चंडीगढ़ (विनीत कपूर): मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार चालू रबी मंडीकरण सीजन के दौरान गेहूं की सुचारू खरीद सुनिश्चित करने और सभी हितधारकों के हितों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आज यहां खरीद कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री लाल चंद कटारूचक ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बाजार कर्मियों, संभालने वाले मजदूरों और ट्रांसपोर्टरों को उनके अनुमानित 600 करोड़ रुपये का भुगतान समय पर जारी करना सुनिश्चित करें।

मंत्री ने कहा कि अब तक लगभग 700 उप मंडियों और अस्थायी मंडियों को खरीद कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद बंद कर दिया गया है। मंत्री ने आगे कहा कि 10 मई तक 123 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद की जा चुकी है और किसानों को 24000 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान जारी किया जा चुका है। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि खराब मौसम के बावजूद किसानों को भुगतान जारी करने में कोई देरी नहीं हुई। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में खरीद गतिविधियों पर नजर रखें और किसानों को मंडियों में अपनी फसल बेचने में किसी तरह की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करें।

Exit mobile version