Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सड़क दुर्घटना में मारे गए 4 लोगों के परिवारों को मंत्री Kuldeep Dhaliwal ने दी आर्थिक सहायता

पंजाब डेस्क: अजनाला हलके के गांव कोटली अंब में कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज गत दिवस सड़क हादसे में मारे गए चार लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का चेक देकर आर्थिक सहायता प्रदान की।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि पिछले दिन एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद आज उनके परिजनों को मदद के लिए 4-4 लाख रुपये के चेक दिए गए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार आने वाले समय में 2.5 लाख रुपये के चेक भी देगी, जिसके लिए उन्होंने फाइल तैयार करके सरकार को भेज दी है।

इस अवसर पर गांव अंब कोटली के सरपंच सुखराज सिंह ने कहा कि वे कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के आभारी हैं जिन्होंने प्रभावित परिवार की मदद के लिए वित्तीय सहायता के चेक दिए हैं।

Exit mobile version