चंडीगढ़ : खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ने और स्वर्ण पदक जीतने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से निशानेबाज सिफत कौर समरा को बधाई दी है। सिफत कौर से फोन पर बात करते हुए मीत हेयर ने कहा कि, आपकी वापसी पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान मिलकर सम्मान करेंगे।
सिफ़त कौर समरा ने पंजाब का नाम दुनियाभर में रोशन किया है। आपको बता दें कि फरीदकोट की सिफत कौर समरा ने आज एशियाई खेलों में भारत के लिए एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता। सिफत ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में व्यक्तिगत वर्ग में नए विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण और टीम वर्ग में रजत पदक जीता।