Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

युवकाें की गुड़ागर्दीं…कार के बोनट पर कंडक्टर को कई किलोमीटर तक घसीटा, यात्रियों में डर का मौहाल, देखें Live

रोपड़ : राेपड़ सदर पुलिस स्टेशन के पास नेशनल हाईवे और पंजाब रोडवेज के एक कंडक्टर को कार के बोनट पर सवार युवकों ने करीब आधा किलोमीटर तक घसीटते ले गए। इस घटना के बाद दाेनाें पक्षों के बीच बहुत हंगामा हुआ, जिसके बाद दाेनाें में सहमति हाे गई। इस घाटना का सीसीटीवी वीडियाे भी सामने आया हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता हैं, कि किस तरह युवक कंडक्टर काे स्कोडा कार के बाेनट पर बैठकर ले जाते नजर आ रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे के फाटक के पास पंजाब रोडवेज की लुधियाना से मणिकरण साहिब जा रही बस में यात्रियों काे चढ़ाने के लिए रुकती हैं, तभी पंजाब रोडवेज के बस के आगे स्कोडा कार का ड्राइवर गाड़ी लगा देता हैं, जिसका बस कंडक्टर विराेध करता हैं। कार में सवार युवकाें ने कहा कि ये जगह बस रुकने के लिए नहीं हैं। इस सबकी जब बस कंडक्टर वीडियाे बनाने लगा ताे कार चालक ने गाड़ी चला दी और कंडक्टर कार के बोनट पर बैठा गया और उसने कार काे जाेर से पकड़ा लिया, लेकिन कार युवकाें ने रुकने की जरुरत नहीं समझी और ऐसे ही कंडक्टर काे करीब आधा किलोमीटर तक ले गया।

कार चालक काे जब मैन राेड़ से आगे काेई रास्ता ना मिला ताे वह कार काे पुलिस थाने की ओर माेड़ लेता हैं, जिसके बाद काफी देर तक दाेनाें पक्षों के बीच हंगामा हाेता रहा। काफी देर तक हंगामा हाेने के बाद दाेनाें पक्षों में समझौता हाे जाता हैं। यात्रियों का कहना हैं, कि अगर कंडक्टर कार के बाेनट पर ना चढ़ता ताे काेई बड़ा हादसा हाे सकता था। यात्रियों ने कहा कि जिस तरह कार चालक ने बस के आगे ब्रेक लगाई इससे बस में सवार लाेगाें काे गंभीर चाेटे आ सकती थी।

Exit mobile version