विज्ञापन

विधायक Dev Maan ने नाभा की आऊटर कालोनी का मुद्दा विधानसभा में उठाया

नाभा से आम आदमी पार्टी के ब्लाक प्रधान संदीप शर्मा की ओर से आऊटर

नाभा: नाभा से आम आदमी पार्टी के ब्लाक प्रधान संदीप शर्मा की ओर से आऊटर कालोनी का मुद्दा काफी समय से विधायक देव मान के पास उठाया जा रहा था, जिसके चलते उनकी ओर से सोमवार को विधायक से विधानसभा में या मुद्दा उठाने की प्रार्थना की गई। गुरदेव सिंह देव मान ने नाभा के साथ पड़ती आऊटर कालोनी का मुद्दा विधानसभा में उठाया और पंजाब सरकार से मांग की कि उन्हें शहर के अंदर लाया जाए या उनको पंचायतों के अंडर किया जाए और उनके विकास और सुधार के लिए फंड जारी किया जाए। विधायक विधायक देव मान ने कहा कि पक्के तौर पर उनके आऊटर कालोनी के लिए पंचायत बना दी जाए। उन्होंने स्पीकर के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान सिंह मन से गुजारिश की कि वह इस और ध्यान जरूर दें। विधायक देव मान ने कहा कि नाभा के साथ लगती आऊटर कालोनी वासियों की हालत बड़ी दयनीय है। पिछली सरकारों के समय इन कालोनी वासियों को विकास का बहाना कर केवल वोट बटोरे गए हैं। उन्होंने पंजाब सरकार से प्रार्थना की कि वह इन कालोनियों की और पहल के आधार पर ध्यान दें।

Latest News