Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सिविल अस्पताल को आधुनिक अल्ट्रासाऊंड मशीन जल्द मुहैया करवाई जाएगी : सिविल सर्जन

तरनतारन: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से 26 जनवरी को सरकारी अस्पतालों से संबंधित सेहत सेवाओं प्रति बड़ी घोषणा की जानी है। इसके मद्देनजर सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के तहत सिविल सर्जन डा. कमल पाल सिद्धू ने जच्चा-बच्चा वार्ड का निरीक्षण करते हुए यहां दाखिल मरीजों से उनका हाल जाना। डाक्टरों व अन्य स्टाफ के व्यवहार संबंधित रिपोर्ट ली। डा. कमल पाल सिद्धू ने मौके पर सिविल अस्पताल में चलाई जा रही अल्ट्रासाउंड मशीन खुद चलाकर देखा कि मशीन काफी पुरानी है। उन्होंने तुरंत सेहत विभाग से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान डा. सिद्धू ने बताया कि सिविल अस्पताल को आधुनिक प्रकार की अल्ट्रासाउंड मशीन जल्द मुहैया करवाई जाएगी। सिविल सर्जन डा. सिद्धू ने जच्चा-बच्चा वार्ड में पंजीकरण खिड़की पर तैनात स्टाफ से बातचीत कर मरीजों प्रति बरते जाते व्यवहार की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने इलाज के लिए पहुंचे मरीजों के स्वजनों के बैठने के लिए उचित प्रबंध करवाते कहा कि अस्पताल में इलाज के लिए जब कोई दीन-दुखी आता है तो उसे किसी प्रकार की मुश्किल न आए। डा. कमल पाल सिद्धू ने सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. कंवलजीत सिंह के प्रबंधों पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि ईमानदारी और नेक दिली से जब मरीजों का इलाज होता है तो मरीज का दर्द अपने आप कम हो जाता है। एसएमओ डा. कंवलजीत सिंह ने बताया कि 150 बेड वाले सिविल अस्पताल में अब गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के लिए किसी निजी अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं, क्योंकि अस्पताल में नार्मल डिलीवरी केसों के अलावा सिजेरियन आपरेशनों के पुख्ता प्रबंध किए गए है। इतना ही नहीं डिलीवरी केसों से संबंधित महिलाओं को सरकारी तौर पर खाना भी मुहैया करवाया जाता है। डीएमसी डा. संदीप सिंह कालड़ा के साथ बैठक कर सिविल सर्जन डा. सिद्धू ने नशा छुड़ाओ केंद्रों तरनतारन व ठरू के प्रबंधों बाबत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से युवाओं को नशामुक्त बनाने के लिए जो अभियान चलाया जा रहा है, उसके तहत मरीजों को ओर बेहतर सेवाएं मुहैया करवाई जा रही है।

Exit mobile version