मोगा: डीजीपी पंजाब द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत कार्रवाई की है। बता दें कि, अजय गांधी एसएसपी मोगा, एसपी डी बाल कृष्ण सिंगला, एसपीडी लवदीप सिंह डीएसपी मोगा के मार्गदर्शन में जब एंटी नारकोटिक ड्रग सेल मोगा ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी लवदीप सिंह ने बताया कि एसएसपी मोगा अजय गांधी के आदेशों के तहत नशे को जड़ से खत्म करने के लिए नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी के तहत एंटी नारकोटिक ड्रग सेल मोगा ने गोपनीय सूचना के आधार पर जय सिंह वाला रोड नजदीक गांव बुध सिंह वाला निवासी गुरसेवक सिंह को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। जिसके खिलाफ बाघा पुराना थाने में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उसे माननीय अदालत में पेश कर 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उससे वारवार्ड व बैंकवर्ड लिंक के बारे में गहराई से पूछताछ की जा रही है।