Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मोगा पुलिस ने कबाड़ की दुकान को किया सील, 20 चोरी की मोटरसाइकिलों के पार्ट्स हुए बरामद

Moga Police Shop Sealed: मोगा में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसके चलते पुलिस इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। वहीं अब पुलिस चोरों पर भी नकेल कसने जा रही है। कल मोगा के मुख्य बाजार में मोटरसाइकिल चोरी की घटना घटी। मोटरसाइकिल मालिक ने खुद ही मोटरसाइकिल की तलाश शुरू कर दी। जब वह कबाड़िया बाजार में पहुंचा तो उसे अपनी मोटरसाइकिल दिखी।

उन्होंने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कबाड़ की दुकान से चोरी की गई। मोटरसाइकिल बरामद की तथा दुकान से करीब 20 चोरी की गई मोटरसाइकिल के पार्ट्स भी बरामद किए तथा दुकान को मौके पर ही सील कर दिया गया।

जानकारी देते हुए थाना प्रमुख गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गांव लुहारा निवासी हरमेल सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका मोटरसाइकिल कल मेन बाजार से चोरी हो गया था। आज उसने अपना मोटरसाइकिल कबाड़ बाजार में एक कबाड़ी की दुकान पर लौटा दिया .मैंने खड़े देखा है।

वह मोटरसाइकिल मेरी है। हम उसी समय अपनी टीम के साथ कबाड़ की दुकान पर पहुंचे और वह दुकान जयंत कुमार की थी, जो कबाड़ का काम करता है। उसकी दुकान से गुरमेल सिंह की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

वह चोरी की मोटरसाइकिलें खरीदता है, उन्हें काटता है और उनके पुर्जे बेचता है। उसकी दुकान से करीब 20 मोटरसाइकिल के पुर्जे मिले हैं। हमने सारा माल जब्त कर लिया है और उसकी दुकान को सील कर दिया है। जयंत कुमार की गिरफ्तारी में अभी समय है।

Exit mobile version