Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मोगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशीली गोलियों के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मोगा: माननीय डीजीपी पंजाब द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत मोगा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब सीआईए स्टाफ मोगा ने 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से 1950 नशीली गोलियां और 700 प्रीगैबलिन कैप्सूल बरामद किए तथा एक अन्य व्यक्ति को बैंकवर्ड लिंक से गिरफ्तार किया गया है।

प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए डीएसपी लवदीप सिंह गिल ने बताया किसीआईए स्टाफ मोगा ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद कीं। उन्होंने बताया कि सीआईए स्टाफ के एएसआई जरनैल सिंह पुलिस पार्टी के साथ चुंगी नंबर 3 के पास मौजूद थे।

इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि गीता कॉलोनी, मोगा निवासी राजिंदरपाल प्रतिबंधित गोलियां बेचने के अवैध कारोबार में संलिप्त है। वह इस समय मोगा शहर से गांव बुक्कनवाला को जाने वाली लिंक रोड पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित गोलियां लेकर खड़ा है। पुलिस ने मौके पर छापा मारकर राजिंदरपाल को प्रतिबंधित गोलियों सहित गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद सिटी साउथ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने राजिंदरपाल सिंह के पास से 1950 गोलियां और 700 प्रीगैबलिन कैप्सूल बरामद किए। पूछताछ के दौरान राजिंदरपाल उर्फ ​​सन्नी ने बताया कि वह ये नशीली गोलियां जसपाल सिंह को सप्लाई करने वाला था।

जिस पर जसपाल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जसपाल सिंह व राजिंदरपाल उर्फ ​​शनि के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जसपाल सिंह उर्फ ​​जस्सी को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा तथा उनसे आगे व बैंक संबंधी संबंधों के बारे में गहराई से पूछताछ की जाएगी।

Exit mobile version